गाजियाबाद। सिविल डिफेंस के सहयोग से मेरठ रोड तिराहे पर बनाए गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का डीएम अजय शंकर पांडेय तथा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। एसएसपी ने बताया कि कंट्रोल रूम से पूरे कांवड़ मार्ग की निगरानी की जाएगी तथा हर हलचल को नोट कर उस पर एक्शन लिया जाएगा।
एसएसपी ने बताया कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम पूरी तरह प्लास्टिक फ्री होगा। साथ ही इसमें स्टील के बर्तन इस्तेमाल किए जाएंगे। इतना ही नहीं, कांवड़ियों को शिविर में मेडिकल व यातायात संबंधी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस मौके पर नगरायुक्त दिनेश चंद्र सिंह, एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार, एसपी सिटी श्लोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट यशवर्धन, चीफ वार्डन ललित जायसवाल, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
13 ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी नजर
एसएसपी ने बताया कि कांवड़ मार्ग की निगरानी के लिए 13 ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की गई है। हवाई सर्वेक्षण कर ड्रोन कैमरे हर हलचल से अवगत कराएंगे। इसके अलावा कांवड़ मार्ग को ढाई सौ सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है।
कांवड़ यात्रा को लेकर न्यूमेरिक
– 18 सेक्टर में बंटा जिला
– 41 सब-सेक्टर बनाए गए
– 12 क्यूआरटी (क्लिक रिस्पांस टीम गठित)
– 1500 पुलिसकर्मी रहेंगे सुरक्षा व्यवस्था में
– 08 कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे
– 27 बैरियर लगे मेरठ रोड पर जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए
– 97 दोपहिया व चार पहिया पीआरवी गश्त पर रहेंगी
– 07 अग्निशमन वाहन तैनात
– 29 एंबुलेंस लगाई गईं




