गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों कॉलेजों को पांच दिन के लिए बंद करने के आदेश दिया है। यानि की 26 से 30 जुलाई तक सभी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी गई हैं।
आपको बता दें कि शिवरात्रि का पर्व 30 जुलाई को मनाया जाएगा। ऐसे में शिव भक्त कांवड़ लेकर शिवालयों में जाते हैं, इस दौरान श्रद्धालुओं और भक्तों की भारी भीड़ रहती है। साथ ही शहर में बैरिकेडिंग और मुख्यमार्गों पर डायवर्जन किया गया है।
प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। 26 जुलाई से 30 जुलाई तक सभी प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई, आइसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के अलावा इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों भी बंद रहेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट गाजियाबाद ने यह आदेश जारी किया है।