सतीश जैन, राज्य संवाददाता, तमिलनाडु
Key line times
Keylinetimes.com
Youtube.keyline times
मदुरई में आज यादवा कॉलेज और एनसीसी बटालियन के तत्वधान में कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया गया विजय दिवस के अवसर पर पेदल रैली आयोजित की गई इसमें कॉलेज के ६० छात्र-छात्राओं ने भाग लिया रैली को यादवा कॉलेज के प्रिंसिपल Nशेखर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मशाल को लेफ्टिनेंट कर्नल जीत बहादुर सर ने प्रज्वलित किया आज 26 जुलाई 2019 को कारगिल युद्ध का २० वी वर्षगाॅठ विजय दिवस के रूप में मनाया गया है और छात्राओं ने भारत माता की जय वंदे मातरम और जय हिंद के विजय घोष के साथ कॉलेज से 4 किलोमीटर दूर नेशनल कैडेट कोर सेवंथ बटालियन कलाई नगर स्थित दफ्तर पहुंचे एनसीसी के ऑफिस पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया इस अवसर पर यादव कॉलेज के प्रोफेसर यशवंत कुमारऔर एनसीसी के के अधिकारी मौजूद रहे कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के लिए महत्वपूर्ण दिवस है हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला इसमें भारत के 527 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया इस दिन को सैनिकों के सम्मान हेतु विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।