बागपत,एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग
की लाइन टाइम्स खबर का बड़ा असर,
Key line times
Keylinetimes.com
Youtube.keyline times
समाज को तोड़ने और साम्प्रदायिक भड़काऊ बयान देने के मामले में साध्वी प्राची पर बागपत में मुकदमा दर्ज,
भड़काऊ बयानबाजी की खबर दिखाए जाने के बाद डीजीपी उत्तरप्रदेश ने लिया था मामले का संज्ञान,
की लाइन टाइम्स
एएसपी बागपत कर रहे पूरे मामले की जांच, साध्वी प्राची के बयान का वीडियो फुटेज भेजा जायेगा लखनऊ,
की लाइन टाइम्स
साध्वी प्राची ने कहा था – मुस्लिम कारीगरों के हाथ से बनी कावड़ व राखी न खरीदे, उनका बहिस्कार होना चाहिए,
धारा 153, 153 -A, 505 (2), 188 व fir no 0202 के तहत दोघट थाने में एसआई भगवत प्रसाद शर्मा द्वारा दर्ज करवाया गया मुकदमा,
की लाइन टाइम्स
दोघट थाना क्षेत्र के दाहा गॉव में 24 तारीख को एक कावड़ शिविर के उदघाटन कार्यक्रम में साध्वी प्राची ने दिया था भड़काऊ ब्यान ।