सतीश जैन,राज्य संवाददाता, तमिलनाडु
Key line times
Keylinetimes.com
Youtube.keyline times
मदुराई प्रतिभा की धनी जाहनवी रसाईली पेंटिंग बनाने की शौक के चलते उभरती हुई प्रतिभा 20 वर्षीय जाहनवी रसाईली यह अब तक 60 पेंटिंग बना चुकी है उनके बनाए हुए पेंटिंग प्राकृतिक और प्रकृति के करीब होते हैं पहली पेंटिग इन्होंने 8 साल की उम्र में बनाई थी स्कूल और घर से प्रेरणा ली और खुद को एक कलाकार के रूप में स्थापित किया एक चित्र को बनाने में इनको 4 दिन का समय लग जाता है आज भी लगातार 3 घंटे अभ्यास और मेहनत करती है पेंटिंग कला से प्यार ने इनको कलाकार बना दिया इनकी भविष्य में योजना है कि हाथों से बनाई हुई पेंटिंग जन जन तक सोशल मीडिया और प्रदर्शनी के जरिए पहुंचे लोगों को प्राकृतिक कला और छोटे बच्चों को पेंटिंग कला से प्रेरणा मिले लोगों को कला के प्रति प्रेरित करना है और आज के जमाने में भी कला को जीवित रखना है इनके हौसले और मेहनत और लगन से लोग प्रेरित हो इस प्राचीन कला को ना भूले ज्ञात रहे जाहनवी जी के पिताजी भी राष्ट्रीय बॉक्सिंग में चैंपियन रह चुके हैं भारतीय प्राचीन कला केंद्र द्वारा बांसुरी बजाने में संगीत भूषण की उपलब्धि प्राप्त की है और इसी आशा के साथ जाहनवी मां सरस्वती के आशीर्वाद से अपने अंदर कला को निखारे लगातार मेहनत से आगे बढ़ती रहे राष्ट्रीय हिंदी पेपर “की लाइन टाइम्स” key line times
की ओर से हार्दिक हार्दिक बधाई और मंगल शुभकामनाएं