प्रवीण शर्मा @ तेना शेरगढ
शेरगढ़ तेना क्षेत्र के गाँव मे स्थित जय भवानी बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को सत्र 2019-2020 के बाल संसद के चुनाव सम्पन हुए ।
जिसमे कक्षा 6 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने अपने मत का प्रयोग किया |
विद्यालय के व्यवस्थापक हनुमान राम सुथार ने बताया कि बाल संसद के चुनाव का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी सौपना है ताकि अपना का काम पूरी निष्ठा के साथ के सके | बाल संसद के चुनाव में विद्यार्थियों द्वारा गुप्त मतदान कराया गया ।चुनाव का परिणाम 1 अगस्त को घोषित किया जाएगा।