Post Views:
300
लवी जैन,जिला संवाददाता बागपतKey line timesKeylinetimes.comYoutube.keyline times
स्लग :— बागपत में कांवड़ियों का हंगामा, दो घायलफीड :— की लाइन टाइम्सएंकर :— रुट डायवर्ट करने के आदेशो के बाद भी दिल्ली – यमुनोत्री हाइवे कांवड़ मार्ग पर अभी भी वाहन फर्राटा भर रहे है जिसके चलते आज हाइवे पर उस वक्त हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने दो कांवड़ियों को टक्कर मार दी और जिसमे चलते दो कांवड़िए हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना पर पहुंची कोतवाली बडौत पुलिस कार सवारों को तो पकड़ कर ले गई लेकिन पुलिस ने घायल कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती नही कराया जिससे गुस्साए कांवड़ियों ने दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने कांवड़ियों को शांत कराकर जाम खुलवा दिया है आपको बता दे कि दोनो घायल कांवड़िए सुंदर और पवन हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले है जो हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने शिवालय को जा रहे थे ।बाईट :—- सचिन कुमार ( कांवड़िया )बागपतलवी जैन9012547168