ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद, राज्य संवाददाता निकुंज जैन की स्पेशल रिपोर्ट..
Key line times
Keylinetimes.com
Youtube.keyline times
विद्या सागर गौशाला एवं मानव उत्थान केंद्र द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पर्यावरण की सुरक्षा के लियें हर व्यक्ति कों अपने जीवन में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिये इसी बात कों चरितार्थ करते हुए आज बिठूर स्थित विद्यासागर गौशाला एवं मानव उत्थान केंद्र द्वारा व्रक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजाद जैन .राजीव जैन .राकेश जैन .निकुंज जैन .सुनील जैन संजय जैन आदि लोगों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के व्रक्ष लगाये जिसमें अशोक का पौधा .नीम के पौधे के साथ कई तरह के पौधे लगाये गये धरती पर जल की कमी कों दूर करनें के लियें व्रक्ष अतिआवश्यक है यदि आज हम नही चेते तो भविष्य में धरती और गर्म हो जायेगी धरती के ताप कों संतुलित करनें के लियें व्रक्ष लगाना अनिवार्य है ।