ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद संवाददाता मुख्तार अली
Key line times
Keylinetimes.com
Youtube.keyline times
कानपुर नगर सुतर ख़ाने क्षेत्र की जनता यहीं पुकारे नगर निगम.विधायक या पार्षद कोइ तो सुनलो प्यारे
वार्ड नम्बर 106के सुतर ख़ाना क्षेत्र में फैली हैं महामारी नहीं सुनता कोइ हमारी
ख़बर की लाइन टाइम्स
ज़ी हा आपने सही पढ़ा हैं सुतर ख़ाने क्षेत्र की जनता यहीं कह रहीं हैं औऱ कहे भी क्यॊ नहीं पूरे क्षेत्र में गन्दगी का अंबार लगा हैं बहते मेहनोल उफनाती नालियां टूटी गलियां औऱ पाइप लाइन में नालियों का काला काला पानी आना ये आम बात हो गयी हैं क्षेत्र की जनता इस कदर परेशान हो गयी हैं की अब शिक़ायत करना भी बन्द कर दिया हैं ।
पार्षद शिवम दीक्षित खेल रहे हैं ज्ञापन ज्ञापन
हाला की वार्ड नम्बर 106के पार्षद शिवम दीक्षित क्षेत्र के कुछ लोगो क़ो लेकर सम्बंधित अधिकारियों के पास ज़ा कर ज्ञापन ज्ञापन खेल रहे हैं अब सवाल ये उठता हैं क्या सिर्फ ज्ञापन देने से जनता की परेशानी दूर हो जाएगी ज्ञापन देने के लिए जनता ने आपको वोट देकर पार्षद बनाया था
आखिर सम्बन्धित अधिकारी क्यॊ नहीं सुन रहें
क्षेत्र की समस्याएं पार्षद द्वारा सम्बंधित अधिकारयो क़ो अवगत कराने के बाद भी अधिकारी क्यॊ नहीं सुन रहे हैं क्षेत्र की मेन गली जो की गणेश मन्दिर की तरफ़ से सुतर ख़ाने की छोटी मस्जि़द की तरफ़ आती हैं रास्ते में तीन जगह बड़े बड़े गड्डे हो गए हैं जिसमें रोज़ाना हज़ारो लोग आते जाते हैं कई लोग दिनभर में गिर कर चोटिल भी होते हैं औऱ भूले से कोइ मोटरसाइकिल लें कर आ जाए तो मोटरसाइकिल पार करना आफ़त मोल लेना जैसा हैं
क्षेत्र में पानी की भीषण समस्या हैं
सुतर ख़ाने क्षेत्र में कई सालो से पानी की काफ़ी दिक्कत हैं 2साल पहले पुरानी पाइप लाइन में जोड़ कर एक नई लाइन तो दौड़ा दी गयी लेकिन पानी की समस्या नहीं खत्म हूई उस लाइन में भी कभी पानी आता हैं कभी नहीं आता औऱ आता हैं तो नालियों जैसा काला काला बदबू दार जिसे अभी कुछ दिन पहले पार्षद शिवम दीक्षित ने बोतल में भर कर अधिकारी क़ो गिफ्ट भी किया था विधायक अमिताब वाजपई द्वारा क्षेत्र में पानी की टंकी अगर न लगाई जाती तो क्षेत्र की जनता प्यासी रह जाती।