स्लग :— भोले की भक्ति के साथ देशभक्ति, पुलिस अधिकारी कर रहे पुष्पवर्षाफीड :—की लाइन टाइम्सएंकर :— कावड़ यात्रा में शिव भक्त भोले बाबा की भक्ति करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन कावड़ यात्रा में भोले की भक्ति के साथ देशभक्ति भी नजर आ रही है । ज्यादातर कावड़ के ऊपर तिरंगा भी फहराया जा रहा है और बागपत के जो कावड़िया हैं वह यहां से लगभग 201 फीट लंबी तिरंगा कावड़ लेकर निकल रहे हैं। 201 फीट लंबी तिरंगे की कावड़ जिस भी रास्ते से गुजर रही है वहां लोग हर हर महादेव के जयकारे भी लगा रहे हैं और भारत माता की जय के जयकारे भी गूंज रहे हैं । 201 फुट लंबी तिरंगा कावड़ लोगों की आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । हरिद्वार से जल लेकर बागपत के कस्बा बड़ौत पहुंची तिरंगा यात्रा का आज बडौत में फूलो की वर्षा से जोरदार स्वागत किया गया । उसके बाद तिरंगा कावड़ दिल्ली यमुनोत्री हाइवे से कोतवाली बागपत क्षेत्र के काठा गांव के लिए चली गई और वही पर शिवमंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा । 201 फ़ीट लम्बी तिरंगा कावड़ जिस रास्ते से गुजर रही है वही लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनी हुई है । इस दौरान रास्ते मे मौजूद सीओ बड़ौत व इंस्पेक्टर बड़ौत ने भी तिरंगा कावड़ का फूलो की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।की लाइन टाइम्सबागपतलवी जैन9012547168