की लाइन टाइम्स न्यूज़
सोलंकियातला। शेरगढ सरपंच संघ के 32 सरपंचों द्वारा मृतक सोलंकियातला सरपंच गोपाल सिंह राठौड़ के परिवार को रविवार को 300000 की आर्थिक सहायता दी। गौरतलब है कि बुधवार को सरपंच गोपाल सिंह का शव बुधवार को उनके आवास पर फांसी लगाकर जान दे दी थी । सरपंच पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में बताए जा रहे थे। उनके पास से कुल 50 पेज के सुसाइड नोट मिले थे। जिसमें उन्होंने पंचायत में कामकाज में दखल अंदाजी वह घोटाले का आरोप उस लोगों पर लगाए थे । जिन के बाद 2 दिन तक तनावपूर्ण हालात के बाद गुरुवार शाम पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया था एवं शुक्रवार सुबह प्रशासन एवं पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। सरपंच के परिवार की गरीब एवं दयनीय स्थिति को देखते हुए सरपंच संघ शेरगढ द्वारा रविवार को तीन लाख की आर्थिक सहायता प्रधान तगाराम की मौजूदगी मे मृतक सरपंच के पुत्र खेत सिंह को सौंपी। इस दौरान प्रधान तगाराम भील, सरपंच यूनियन अध्यक्ष जालम सिंह महेसा, शौभाग सिंह, भगवानसिंह, अरुण बॉस, लाखाराम, सुखाराम बोस, धनाराम भील उत्तम सिंह सहित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच सहित कई संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।