गाजियाबाद दूधेश्वरनाथ जलाभिषेक : बचना है जाम के झमेले से देख लीजिए नए ट्रैफिक की नई एडवायजरी
दिनांक 29/7/2019 को श्रावड़ मास का द्वितीय सोमवार है। दूधेश्वर महादेव का जलाभिषेक एवम डाक कांवड़ के दृष्टिगत निम्नवत डायवर्जन किया गया है। कोई भी छोटा वाहन लालकुआं से चौधरी मोड़ से पुराना बस अड्डा होकर मोहन नगर जा सकेगा।
चौधरी मोड़ रेलवे कट से घण्टा घर तक एवम हापुड़ मोड़ से घण्टा घर तक तथा गोशाला से घण्टाघर तक वाहन नही जा सकेंगे । बड़े टेम्पो लालकुआं से चौधरी मोड़ तक,हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा तक, मोहननगर से यू पी गेट तक , मोहननगर से लोनी तक चल सकेंगे। बड़े टेम्पो घण्टाघर,पुराना बस अड्डा से मोहननगर के बीच नही चल सकेंगे । छोटे आटो चल सकेंगे।नागरिकों से अपील है कि नए बसडडे से सीमापुरी के बीच मेट्रो का प्रयोग करें ।किसी भी कठिनाई से बचने के लिए डायवर्जन एवम यातायात नियमो का पालन करे ।यातायात पुलिस गाजियाबाद ।