गाजियाबाद:शिवरात्रि पर प्राचीन सिद्धपीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर में इस बार 4 लाख से अधिक कांवड़िये जल चढ़ाएंगे। इसको लेकर मंदिर में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं, सोमवार को सीएम योगी का मेरठ रोड से गुजरते हुए कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा का कार्यक्रम बताया जा रहा है। इस दौरान सीएम का हेलिकॉप्टर हिंडन एयरबेस या हरसांव पुलिस लाइन में उतरवाया जा सकता है। यहां से सीएम दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा सकते हैं। हालांकि, शनिवार शाम तक इस संबंध में कोई कार्यक्रम नहीं हुआ, लेकिन प्रशासन ने पुलिस लाइन या हिंडन एयरबेस से सीएम को सुरक्षित मंदिर तक ले जाने की तैयारी कर ली है। मंदिर में कांवड़ियों की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए शनिवार को आईजी आलोक सिंह पहुंचे। उन्होंने जलाभिषेक करने के बाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के साथ मंदिर के महंत नारायण गिरि से सुरक्षा के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की संख्या में वृद्धि के संबंध में निर्देश दिए।