Post Views:
468
लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपतKey line timesKeylinetimes.comYoutube.keyline times
स्लग :— सावन का दूसरा सोमवार आस्था या अंधविश्वासफीड :—की लाइन टाइम्सएंकर :— अबे इसे लोगो की आस्था कहे या फिर अंधविश्वास लेकिन जो भी हो लेकिन है बड़ा अचंभित करने वाला नज़ारा और इन तश्वीरो को हम आपको भी दिखा रहे है दरअसल ये नज़ारा है बागपत जिले के बड़ौत का । बड़ौत में स्तिथ श्री शिव पंचमुखी मन्दिर में जहाँ मन्दिर परिसर में विराजमान भगवान शिव परिवार की मूर्तिया दूध पी रही है और जिन जिन लोगो को इसकी जानकारी लग रही वो मन्दिर की तरफ दौड़ रहा और ऐसा इसलिए लोग आस्था के चलते दौड़ रहे हैं क्योंकि ये सावन का महीना है जिसे शिव का महीना कहा जाता है……….और पंचमुखी मन्दिर में शिव परिवार के दूध पीने की चर्चा क्षेत्र में जोरो से फैल रही है और महिलाएं घरों से दूध लाकर भगवान शिव को दूध पिला रही है कोई चम्मच तो कोई कटोरी से भगवान को दूध पिला रहा है.जब इस बाबत मन्दिर पहुँचे श्रद्धालुओं से बात की गई तो शिव शंकर परिवार को दूध पिलाकर काफी खुशी जाहिर कर रहे है श्रद्धालुओ की माने तो भगवान उनके हाथों से दूध पी रहे है उनके लिए काफी खुशी की बात है……….उधर मन्दिर के पुजारी की माने तो ऐसा करीब 3 घण्टे से चल रहा है कि भगवान शिव परिवार दूध पी रहा है और ऐसा नही की सिर्फ सभी कें हाथो से बल्कि कुछ लोगो के हाथों से नही पी रहे जिसे आस्था से जोड़कर देख रहे है और मन्दिर में भारी भीड़ उमड़ रही है और कोई दूध पिलाने को उत्सुक है ……. वही ऐसी ही तस्वीरे बागपत के टिकरी कस्बे से भी सामने आई है जहां श्री शिव और माँ वैष्णो देवी मंदिर में नन्दी दूध पीते हुए नज़र आ रहे है । यहां भी जैसे ही ग्रामीणों और शिवभक्तों को इस बाबत जानकारी लगी तो अभी दूध पिलाने मंदिर की ओर दौड़ पड़े जिससे मंदिर में शिवभक्तों का तांता लग गया ।बाईट:— अंजू, महिला श्रद्धालुबाइट :— महिला श्रद्धालुबाईट:— जितेंद्र कुमार ( स्थानीय निवासी)बाइट :— झलक, शिवभक्तबाईट:— पंडित राजीव लोचन तिवारी ( मन्दिर पुजारी)बागपतकी लाइन टाइम्सलवी जैन9012547168