जिले के चाखू थानान्तर्गत चिमाणा में अरटिया बास की ओरण में मंगलवार को सब्जी विक्रेता वृद्ध का खून से लथपथ शव मिला। कान, गले व हाथ में पहने सोने के आभूषण गायब हैं।
रामदेव बिश्नोई सजनाणी संवाददाता घंटियाली
जोधपुर/बाप। जिले के चाखू थानान्तर्गत चिमाणा में अरटिया बास की ओरण में मंगलवार को सब्जी विक्रेता वृद्ध का खून से लथपथ शव मिला। कान, गले व हाथ में पहने सोने के आभूषण गायब हैं। पुलिस को अंदेशा है कि लूट के बाद हत्या कर शव फेंका गया है। परिजन व ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समझाइश कर रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिमाणा गांव में अरटिया बास निवासी नवलाराम (60) पुत्र राजूराम जाट का शव गांव के ओरण में ही मिला। सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान हैं। जगह-जगह खून लगा हुआ है। मृतक नजदीक ही बीकानेर सीमा में दासुड़ी गांव में बीस साल से सब्जी की दुकान चलाता था। उसके सोमवार रात घर न पहुंचने पर पत्नी व अन्य रिश्तेदारों ने फोन लगाए, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया।
तब पत्नी ने सोचा नवलाराम दुकान में ही रूक गए होंगे। इस बीच, मंगलवार सुबह तक कोई पता न चलने पर पत्नी सुआदेवी व रिश्तेदार भूराराम पैदल ही दुकान पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। आस-पास तलाश करने पर अरटिया बास की ओरण में नवलाराम का शव नजर आया। जो खून से सना था। पास ही जूते और छाता पड़ा था। सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। मृतक के गले, हाथ व कान में पहने सोने के जेवर गायब थे।
झगड़े में फटे कमीज की जेब में सिर्फ 26 रुपए के सिक्के व मोबाइल मिला।अंदेशा है कि दुकान से घर लौटने के दौरान सोमवार देर रात किसी ने लूट के लिए हत्या कर शव ओरण में फेंका होगा। मृतक के पुत्र प्रकाश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
तीन जनों के पग मार्क, घसीटकर ले गए वृद्ध को
बरसात से भीगी जमीन पर वारदातस्थल के आस-पास तीन जनों के पग मार्क मिले हैं। वृद्ध को घसीटने के निशान भी मिले हैं। उससे अंदेशा है कि हत्यारों ने उसे मुख्य रोड पर रोका होगा और फिर घसीटकर रोड के कुछ अंंदर ले गए होंगे, जहां उसकी हत्या की गई। पास ही खून के निशान भी मिले हैं। अंदेशा है कि आभूषण व रुपए लूट के लिए हत्या की गई है।
गिरफ्तारी की मांग, शव न उठाने पर अड़े
हत्या का पता लगते ही न सिर्फ परिजन बल्कि आस-पास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने हत्यारों का पता लगाने व गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया। चाकू, जाम्बा, भोजासर व श्रीकोलायत थानाधिकारी मौके पर पहुंचे j शव न उठाने पर अड़े हुए थे।
विधानसभा में उठा मुद्दा
ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने हत्या का मामला विधानसभा में उठाया और निष्पक्ष जांच की मांग की। नारायणपरा सरपंच प्रतिनिधि खींवराज चौधरी, भाजयुमो जाम्बा मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी, सूण्डाराम भी मौके पर पहुंचे और हत्यारों को पकडऩे की मांग की। वहीं, एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए।