राज्य सरकार की तरफ से टैक्स बढ़ोतरी को लेकर निजी बस ऑपरेटरों ने बुधवार को हड़ताल करते हुए टैक्स बढ़ोतरी को लेकर विरोध करते हुए अपनी बसों का संचालन बुधवार को रोक दिया जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ी।
बालेसर बस यूनियन अध्यक्ष अर्जुन सिंह इंदा ने बताया कि सरकार की तरफ से टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में बुधवार को निजी बस ऑपरेटरों द्वारा हड़ताल कर टैक्स बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन के साथ अपनी बसों का संचालन रोका गया।
निजी बसों के संचालन नहीं होने को लेकर यात्रियों को आवागमन में खासी परेशानियां झेलनी पड़ी यात्री अपने गंतव्य स्थान के लिए भाडे़ से गाड़ियां लेकर जाने के लिए मजबूर हुए ।
निजी बस ऑपरेटर की हड़ताल के दौरान यूनियन के उपाध्यक्ष भवरलाल शर्मा,सचिव दिनेश चारण,बस ऑपरेटर रावल चंद शर्मा,अर्जुन सिंह,गोपाल सिंह,प्रेम सिंह,प्रताप सिंह,जगदिश,कैलाश चंद्र सहित अन्य ऑपरेटर्स ने भाग लेकर विरोध प्रदर्शन किया।