विद्यालय स्टाफ द्वारा अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने को लेकर किया जा रहा है प्रयास
सेखाला पंचायत समिति की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवानिया में विद्यालय स्टाफ द्वारा बालक-बालिकाओं को अभ्यास पुस्तिकाऐं बाँटी गई। वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने की पहल को सरोकार करने के लिये स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक अध्ययनरत 115 बच्चों को निःशुल्क अभ्यास पुस्तिकाएं वितरण की, व जानकारी दी कि इससे नन्हें मुन्ने बच्चों का सरकारी विद्यालय की ओर रुझान बढ़ेगा, साथ ही ऐसे नवाचार नामांकन वृद्धि में सहायक कड़ी सिद्ध होंगे। इस कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष भँवर सिंह ने विद्यालय के बारे में अपने विचार रखे तथा विद्यालय स्टाफ द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। व.अ. वीरेंद्र यादव ने सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी व इन योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित होने पर जोर दिया। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, मनोहर सिंह, हुकमा राम बिश्नोई, घनश्याम, भीम सिंह, लक्ष्मी, सुगन कंवर, छात्रा प्रतिनिधि गुड्डी सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।