ग़ाज़ियाबाद कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न होने के बाद पुलिस फिर से एक्शन मोड पर आ गयी है। बुधवार को नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अतिक्रमण हटाया।
कैला भट्टा में टूटी लाइन के पास कबाड़ियों की दुकान और डेयरी है। कबाड़ियों ने वहाँ आधी सड़क तक अतिक्रमण किया हुआ था। कैला भट्टा चौकी इंचार्ज इमाम ज़ैदी ने वहाँ पँहुच कर अतिक्रमणकारियों से सड़क खाली करवाई। इमाम ज़ैदी ने डेयरी वालो को चेतावनी देते हुये सड़क पर से भैंस हटाने को कहा। इसके अलावा सड़क पर खड़ी हुई कार का ऑनलाइन चालान भी किया। करीब एक घन्टे तक अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाई की गयी।
