गाजियाबाद : शहर को आज से कूड़े से राहत मिलेगी। कई दिनों से बंद चल रहे डंपिंग ग्राउंड को फिर खोल दिया जाएगा। दरअसल, कांवड़ मेले के कारण मेरठ रोड स्थित मोरटा और सिकरोड़ के पास बने डंपिंग ग्राउंड को 24 जुलाई से बंद कर दिया गया था। इनमें मोहननगर और वसुंधरा जोन की डोर टु डोर कूड़ा गाड़ियों से कूड़ा डंप होता था। कुछ क्षेत्र का कूड़ा मोरटा के डंपिंग ग्राउंड में डाला जाता है। शहर से रोजाना करीब 1000 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। मोरटा और सिकरोड के डंपिंग ग्राउंड में हर रोज करीब 400 मीट्रिक टन कूड़ा डाला जाता है। मेरठ रोड पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के कारण पहले भारी वाहनों, फिर छोटे वीइकल की आवाजाही बंद कर दी गई थी। मंगलवार से इस रोड पर हुए डायवर्जन को हटा दिया जाएगा।
करीब छह दिनों से मोहननगर जोन का कूड़ा मधुबन-बापूधाम कॉलोनी के पास मटियाला गांव की जमीन में चल रहा डंपिंग ग्राउंड में डाला जा रहा था। इस डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचने के लिए करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक कच्चा रास्ता है। बरसात के कारण यह रास्ता बुरी तरह से खराब हो गया है। इस वजह से कई दिनों से शहर से कूड़ा नहीं उठ सका है। नगर निगम के कार्यवाहक हेल्थ अफसर वीपी शर्मा ने बताया कि मोरटा और सिकरोड़ के डंपिंग ग्राउंड चालू होने के बाद अब शहर को कूड़े से राहत मिलेगी।
