Key line times news/Nirmal jain
माली समाज के मोक्ष धाम में पौधारोपण कार्यक्रम
बालेसर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत ने बताया कि एक पेड़ एक जिंदगी के तहत माली समाज के मोक्ष धाम में पौध रोपण किया गया।
पौध रोपण के दौरान बालेसर पूर्व सरपंच रेवतराम, पूर्व सरपंच बाबूलाल,चंपाराम, चंद्राराम, शिवलाल, तिलाराम, जुगराज, पेपाराम, देवाराम, प्रभुराम, डूंगरराम, केसरिया हिंदू वाहिनी जोधपुर संभाग अध्यक्ष दीपाराम सांखला, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश गहलोत, प्रदेश कोषाध्यक्ष जैतारण सांखला पूर्व अध्यक्ष मुकेश सांखला, रूगा राम सांखला सांवराम राम अजमाल गहलोत, रमेश सांखला गोपाल गहलोत ओमाराम जी सांखला हरीश जबराराम अशोक आदि के द्वारा पौधारोपण किया है।