जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ गाजियाबाद :-मीडिया सेंटर में शॉर्ट शर्किट से भयंकर आग लग गई,आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो ग या,अचानक लगी आग से फायर ब्रिगेड की टीम को पहुँचने में समय लग गया ,जिसके चलते मीडिया सेंटर पर रखा सामान जल गया,मीडिया सेंटर पर आग लगने से मीडिया कर्मी बहुत ही ज्यादा निराश हुए है,क्योकि मीडिया कर्मियों के लिए गाज़ियाबाद मीडिया सेंटर एक घर से कम नही था,यहाँ पर मौजूद सभी मीडिया कर्मियों की आंखे नम थी,मीडिया सेंटर अध्यक्ष अनुज चौधरी,उपाध्यक्ष लोकेश राय व सतेंद्र राघव काफी दुखी दिखे,क्योंकि उन्होंने ही इसकी नींव रख सभी मीडिया कर्मियो को उपहर के रूप में मीडिया सेंटर का निर्माण करवाया था,14 जनवरी 2014 को मीडिया सेंटर का उद्घाटन हुआ था ,उस समय तत्कालीन
जिलाधिकारी,तत्कालीन एसएसपी व जीडीए वीसी के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकारो व क्षेत्र के सैकड़ो गण-माननीय लोग मौजूद रहे थे,और मीडिया सेंटर के खुलने से पुलिस-प्रसाशन तक अपनी आवाज पहुँचने के लिए काफी लोगो को मीडिया सेंटर का रास्ता मालूम था,लेकिन आज कही ना कही उन लोगो को भी काफी झटका लगा होगा, जो मीडिया सेंटर पर पहुँच कर अपनी आवाज मीडिया के माध्यम से शासन तक पहुँचाते थे, आग की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी गाज़ियाबाद सुधीर कुमार सिंह भी पहुँचे साथ ही एसडीएम व थाना कविनगर राजकुमार शर्मा ने पहुँच कर मीडिया कर्मियों को सम्पूर्ण मदद का आश्वाशन दिया है, देखने वाली बात होगी क्या वाकई अब दुबारा से मीडिया सेंटर पर उस प्रकार की रौनक देखने को मिलेगी या नहीं