मौसम विभाग का दावा फेल, अभी तक गाजियाबाद में 69 फीसदी कम हुई है बारिश

गाजियाबाद :देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। जिले में भी मॉनसून को आए हुए करीब 30 दिन पूरे हो चुके हैं। अगस्त का पहला सप्ताह चालू है लेकिन मौसम विभाग का किया गया दावा फेल होता दिख रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने शुरू से ही मॉनसून सामान्य रहने की बात कही थी लेकिन गाजियाबाद के लिए इस बार जुलाई महीने में मानसून सही नहीं रहा। यहां पर सामान्य से 69 फीसदी बारिश कम हुई है जबकि पड़ोसी जिले गौतमबुद्धनगर का हाल यहां से बेहतर रहा। वहां पर केवल 12 फीसदी कम बारिश रेकॉर्ड की गई है। यदि हम पूरे सूबे की बात करें तो प्रदेश में भी सामान्य से केवल 7 फीसदी कम बारिश रेकॉर्ड हुई।

कंक्रीट के जंगल हैं बारिश कम होने की बड़ी वजह

जुलाई महीने में बारिश के मामले में गाजियाबाद के साथ-साथ शामली में भी सामान्य से 69 फीसदी कम बारिश रेकॉर्ड की गई लेकिन यहां 89 एमएम हुई जबकि गाजियाबाद में केवल 70 एमएम। सबसे अधिक बारिश श्रावस्ती जिले में रेकॉर्ड की गई है जहां सामान्य से 86 फीसदी अधिक बारिश हुई। गाजियाबाद में कंक्रीट के जंगल फैले हुए हैं इस वजह से जब मानसूनी हवाएं गाजियाबाद की तरफ आती हैं तो उसे सही से नमी नहीं मिल पाती है, जो बारिश नहीं होने का कारण बनता है। यदि आने वाले दिनों में यहां पर बड़े स्तर पर पौधरोपण नहीं किया जाता है तो बारिश का स्तर दिन प्रतिदिन और कम होता जाएगा। वन क्षेत्र इस एरिया में बहुत कम है। सिटी फॉरेस्ट और साईं उपवन जैसे कुछ वन क्षेत्र विकसित करने की जरूरत है

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.