पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर फलोदी पत्रकार संघ ने दिया ज्ञापन
रिपोर्ट आर.बोहरा फलोदी
बाडमेर गडरारोड के विकास अधिकारी द्बारा पत्रकार साथी के साथ किये गये अभद्रव्यवहार के खिलाफ आई.एफ डब्ल्यू. जे राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ के आह्वान पर राज्य व्यापी आन्दोलन के प्रथम चरण मे राज्य सरकार को भेजे जा रहे ज्ञापन के तहत फलोदी जिलाशाखा द्बारा उप जिला कलैक्टर पुष्पाकँवर सिसोदिया को जिलाध्यक्ष रामावतार बोहरा के नेतृत्व मे अशोक थानवी. हरिप्रकाश व्यास, रमेशचंद्र व्यास,निरन्जन व्यास, ने ज्ञापन देकर विकास अधिकारी के खिलाफ कडी कार्यवाही की माँग की।