हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण

रिपोर्ट : उम्मेदमल जैन पांचला खुर्द

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचला खुर्द पंचायत समिति तिंवरी में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत 160 पौधे को विद्यालय प्रांगण में रोपा गया वृक्षारोपण कार्यक्रम संतों के सानिध्य में किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतिराम सपुनिया C.B.E.O. तिंवरी विशिष्ट अतिथि पदमाराम जाखड़ राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के जिलाध्यक्ष नेमा राम मेघवाल व अध्यक्षता भंवर लाल सैनी प्रधानाचार्य पांचला खुर्द ने की इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि जोगाराम उपसरपंच मोहन राम मेघवाल उम्मेदमल जैन अजमाल राम बामणिया विशनाराम रिड़मल राम गोदारा ओमाराम बेनीवाल कानाराम भाकर खिवराज भाकर कानाराम लिखराम लुखा बेनीवाल राज.पुलिस धीरेन्द्रसिंह गिरधारीराम मांगीलाल, इसाराम, जगदीश लखानी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे धीरेंद्र सिंह भाटी ने कार्यक्रम का संचालन व गिरधारी लाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया विद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्राओं ने पौधे की सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी ली।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.