Key line times
www.keylinetimes.com
स्लग :— ग्रामीण न्यायालय का शुभारंभफीड :—की लाइन टाइम्सएंकर :— बागपत के बड़ौत तहसील में अधिवक्ताओं के काफी लम्बे समय से किए जा रहे प्रयासों का आखिरकार परिणाम मिल ही गया। तहसील में शुक्रवार को ग्रामीण न्यायालय का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। ग्रामीण न्यायालय के सिविल जज देव सरोहा ने फीता काटकर विधिवत रूप से न्यायालय का उद्घाटन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में सिविल जज देव सरोहा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सिविल जज देव सरोहा ने तहसील का भ्रमण कर सभी गतिविधियों की जानकारी भी धर्मवीर सिंह से प्राप्त की। इस दौरान वार्ता करते हुए देव सरोहा ने कहा कि इस न्यायालय में चलने वाले केस का छह माह में निस्तारण करने का लक्ष्य एवं प्राथमिकता होगी ताकि केस को जल्द से जल्द निपटाते हुए घर-घर न्याय पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि दो साल तक के केस की सुनवाई इस कोर्ट में होगी। ग्रामीण न्यायालय में गैंबलर एक्ट, परिवारवाद, दहेज, 25 हजार कीमत के सिविल वाद आदि मुकदमों की सुनवाई सोमवार से शुरू हो जाएगी। बड़ौत तहसील क्षेत्र में ग्रामीण न्यायालय का शुभारम्भ होने से आसपास क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को राहत मिलेगी जिससे अब जल्द मामले की सुनवाई हो सकेगी और केस का निपटारा किया जा सकेगा।बाइट :— देव सरोहा ( ग्रामीण न्यायालय के सिविल जज )बाइट :— धर्मवीर सिंह (अध्यक्ष, रेवेन्यू बार एसोसिएशन )की लाइन टाइम्सबागपतलवी जैन9012547168