तृतीय वार्षिक पुरस्कार समारोह में प्रेस द्वारा हमारे मुख्य संरक्षक श्री .जितेन्द्र राव थानुगुला जी का विशेष साक्षात्कार। Upbhokta Evem Manav Adhikar Raksha Samiti,युनिटी आफ प्रैस एण्ड मिडिया ऐसोसिएसन, Key Line Times के award function का आयोजन तेलंगाना के हैदराबाद में national chief patron Thanugula Jithender Rao & state president dr. Mohammad Sahera जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन state president student cell Tayaba Sultana ने किया, कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान से किया गया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता( chairperson) founder and national president R.k. Jain ने की, इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली से विशेष रूप में Jyoti Jain national president women cell & Munendra Singh, national general secretary ने भाग लिया, इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश की state working and state president women cell Madhuri Pathak, state organization secretary Hanumantu Bhandari, district secretary Sachin Kondawar, Dharmendra Singh, Sunil Pathak, Sunil Dutt Pandey, telangana प्रदेश की पुरी टीम ने भाग लिया, कार्यक्रम में टीएसआर के राष्ट्रीय प्रवक्ता, पूर्व मंत्री पुष्पावती काले,रेखा जी, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एंव वर्तमान विधायक ने उपस्थित दर्ज कराई, Kumar Galam ji scientist जी ने मुख्य रूप से मानव अधिकार एंव उपभोक्ता अधिकारों के बारे जानकारी दी। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। संगठन में श्रेष्ठ कार्य करने वाले सदस्यों को momento और shawl देकर सम्मानित किया गया।