लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपतKey line timesKeylinetimes.comYoutube.keyline times
स्लग :— एटीएम उखाड़ा, घटना सीसीटीवी में हुई कैदफीड :—एंकर :—. सरकार जहा एक तरफ आम लोगो को डिजिटल क्रांति से रूबरू करा रही है वही चोर उचक्के भी नई नई टेक्नोलॉजी अपना कर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है। अब तो बदमाश बैंकों के एटीएम को भी उखाड़ कर ले जाने का दुसाहस करने लगे है । बागपत के गवालीखेड़ा गांव में सिंडिकेट बैंक के ए टी एम को बदमाशो ने उखाड़ने की कोशिश की है। जिसकी पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है । वही शाखा के प्रबंधक द्वारा पुलिस की लापरवाही का भी आरोप लगा है ।वीओ :— दरअसल आपको बता दे कि सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के गवालीखेड़ा गांव में माँ अम्बालिका कन्या डिग्री कॉलेज की बिल्डिंग में सिंडिकेट बैंक बिलोचपुरा का ए टी एम लगा हुआ है । रात में दो नकाबपोश बदमाशो ने इस एटीएम को उखाड़ना चाहा लेकिन बदमाश एटीएम तो उखाड़ नही पाए अलबत्ता एटीएम में लगे खुफिया कैमरों (सी सी टीवी) में जरूर कैद हो गए सी सी टीवी कैमरे में 2 बदमाश एटीएम को उझाड़ने का प्रयास करते साफ नजर आ रहे है । सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश हाथ मे लोहे की मोटी रॉड लिए साफ नजर आ रहा है ये बदमाश एटीएम के सेफ्टी केश लॉकर को तोड़ने में तो कामयाब हो गए लेकिन तभी कुछ आहट होने पर वहां से भाग निकले और अब बैंक के शाखा प्रबंधक अतुल कुमार ने इस घटना की रिपोर्ट थाना सिंघावली अहीर में दर्ज कराई है वही इस मामले में अतुल कुमार ने बताया कि मात्र 60-70 मीटर की दूरी पर ही पुलिस चेक भी बना हुआ है यदि पुलिस वहां थी तो शायद ये घटना भी होने से बच जाती। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार में आरोपियों की तलाश में जुट गई है।बाइट :— अतुल कुमार (शाखा प्रबंधक, सिंडिकेट बैंक, बिलोचपुराकी लाइन टाइम्सबागपतलवी जैन9012547168