घंटियाली की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय परिसर में छात्रों व शिक्षकों द्वारा पौधरोपण किया गया वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक दिनेश टाक ने बताया कि एक पेड़ 100 पुत्र समान है पेड़ हमे छाया देते है छात्रों को पेड़ों के महत्व के बारे में बताया गया तथा छात्रों को पेड़ो की सार संभाल के बारे में शपथ दिलाई गई । इस मौके पर व्याख्याता मोहनराम नेहरा, व्याख्याता सत्यप्रकाश , माणक राम चौधरी, मुकेश घाटेला, कुलदीप सिंह, मूलचंद मीणा , संदीप गोदारा ,नरोत्तम शर्मा , मोनिका , अंजना यादव करनाराम कुकणा व अन्य विधालय स्टाफ मौजूद थे ।