उज्जवल कुमार दूबे, विशेष संवाददाता
Key line times
Keylinetimes.com
Youtube.keyline times
चंद्रभद्र सिंह सोनू व उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू को स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए ने भेजा जेल*
—————————-
सुल्तानपुर/प्रयागराज।पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू भेजे गए जेल, स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए ने सरेंडर के बाद भेजा जेल,पूर्व बसपा विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू व उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू को कोर्ट ने भेजा जेल,मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में अदालत में आज किया था सरेंडर,स्पेशल जज एमपी एमएलए पीके तिवारी की कोर्ट ने भेजा जेल,दोनों की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने कल की लगाई तारीख,
सोनू सिंह व मोनू सिंह के खिलाफ जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने दर्ज कराया था मुकदमा,5 फरवरी 2016 को ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार नीलम कोरी का नामांकन कराने गई थी उषा सिंह,
बाहर निकलने पर जातिसूचक गालियां देने और मारपीट का आरोप,इस मारपीट की घटना में सिराज को लगी थी गोली,मामले में हाईकोर्ट ने एक माह के भीतर सरेंडर कर जमानत कराने का दिया था समय,हाईकोर्ट के आदेश को नजरअंदाज कर दोनों भाई चलते रहे गैरहाजिर,स्पेशल कोर्ट ने दोनों भाइयों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के साथ जारी की थी 82 दप्रसं की कार्यवाही,अभियोजन के अधिवक्ता विनोद शंकर त्रिपाठी ने की दोनो भाइयो को जेल जाने की पुष्टी।