सेखाला क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवानिया में पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा व देखभाल का संकल्प लिया। वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि विद्यालय परिसर को हराभरा बनाने, पर्यावरण शुद्ध रखने व पेड़ लगाओ जीवन बचाओ भावना से विद्यालय परिवार द्वारा नीम, शीशम, खारी बादाम, निम्बू, कनेर सहित कई प्रजातियों के पौधों का पौधारोपण किया गया, साथ ही प्रत्येक पौधे को छात्र-छात्राओं द्वारा गोद लेकर उसे पुर्ण रूप से वृक्ष बनने तक की जिम्मेदारी ली गई।
प्रधानाचार्य हरि सिंह भाटी ने पेड़-पौधों के महत्वपर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, वीरेंद्र यादव, गायड सिंह, मनोहर सिंह, हुकमा राम बिश्नोई, घनश्याम चौधरी, लक्ष्मी, सुगन कंवर, छात्रा प्रतिनिधि तुलछी सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।