हाईटेक सिटी गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत बसी कालोनी श्याम्पर्क मैन पिछले काफी वर्षों से जलभराव की समस्या चलती आ रही है कालोनीवासियों द्वारा बार बार जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, महापौर, निगम पार्षद, जोनल चेयरमैन, विधायक एंव सांसद आदि सभी संबंधित अधिकारियों एंव जनप्रतिनिधियों को सूचित किये जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।गत दिनो का वर्षा के बाद यहाँ दुर्दशा का हाल हमारे विशेष संवाददाता मुनेंन्द्र सिंह ने अपने कैमरे में कैद कर वहाँ के निवासियों से यहाँ का हाल जाना, वहाँ जाने पर हमारे संवाददाता ने पाया कि यहाँ की सडकों पर कम से कम तीन से चार फिट वर्षा का पानी भरा हुआ था। यहाँ के लोगों के घरों में पानी भरा हुआ था जिसके कारण लोगो के घर के समान का बहुत नुकसान हुआ , यहाँ के निवासियों का कहना है कि उनके दुखो को कौन दूर करेगा ऐसा लगता है कि ये कॉलोनी अनाथ है यहाँ के निवासियों ने बताया कि यहाँ सबसे ज्यादा आरएसएस एंव बीजेपी के समर्थक लोगो का निवास है पर नेता तो वोट मांगने आते है फिर दुबारा कोई हाल पूछने नही आता है भगवान भरोसे डूबने को छोड़ दिया है इस कॉलोनी को, हमारे संवाददाता को लोगों ने आपबीती सुनाई, गौरतलब है कि मेन श्यामपार्क नामक यह कालोनी मेन जीटी रोड पर बसी है और यहीं पर लाजपत राय कालेज भी है तथा साहिबाबाद रेलवे स्टेशन भी इस कालोनी से लगा हुआ है इसके बावजूद भी प्रशासन एंव जनप्रतिनिधियों को बार बार चेताने के बाद भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं है, इस कालोनी के कुछ लोगों ने बताया कि यदि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व प्रशासन एंव जनप्रतिनिधियों द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी तो कालोनीवासियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पश्चात मेन जीटी रोड को जाम कर धरना एंव प्रदर्शन किया जायेगा। यहाँ के लोगों ने बताया कि उनका नगरनिगम के अधिकारियों, जिला प्रशासनिक अधिकारियों एंव जनप्रतिनिधियों से मोहभंग हो चूका हैं।


