रिटर्न जरूर भरे आपके दो लाख तक की लेनदेन का ब्योरा हमारे पास रहता है: सुबोध कुमार
फलौदी । बाप कस्बे में समिति सभागार कक्ष में आयकर विभाग द्वारा रिटर्न फॉलो संवाद एवम गोष्ठी का आयोजन हुआ आयकर अधिकारी सुबोध कुमार ने उपस्थित उधमियों से कहा कि प्रत्येक पेनकार्ड धारक व व्यापारी को रिटर्न जरूर भरना चाहिए रिटर्न भरने से इनकम टैक्स नही देना पड़ता जो सीमा निर्धारित है उसी मे टेक्स लगता है।
उन्होंने व्यवसाइयों से कहा कि समय बदल गया है हमे भी बदलना होगा इस अवसर पर इंस्पेक्टर देवेंद्र व्यापारी बाबूलाल चाण्डक, तिलोक राठी, गंभीर चंद भैया, जितेंद्र ,प्रकाश पुरोहित, स्वरूप राठी, हीरा लाल पालीवाल, मनोहर लाल, हुकमजी चंद, घनश्याम तंवर, गोपाल हरि चाण्डक, शिव सोनी, ठाकरलाल सोनी, ओमप्रकाश खत्री, रामचंद्र माली, परमसुख, विजय कुमावत,आदि थे मंच संचालन अखेराज खत्री ने किया।