सुरेंद्र मुनोत, शशी जैन, पश्चिम बंगाल
Key line times
Keylinetimes.co
Youtube.keyline times
नारी सशक्तिकरण सिलीगुड़ी द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में हरियाली तीज का प्रोग्राम मनाया गया।उद्घाटन कर्ता श्रीमती सुरज देवी पारख ने फीता काटकर प्रोग्राम का उदघाटन किया।श्रीमती संतोष देवी पारख ने दीप प्रजलित कर प्रोग्राम में चार चाँद लगाया।तीज का रंगारंग कार्यक्रम में डान्स कॉम्पिटिशन,सोलह श्रृंगार हॉउसी, बेलून गेम, पेपर गेम में सभी शामिल थे।कार्यक्रम संयोजिका शशी बैद सह संयोजिका मंजू लुणावत व सभी बहनो ने जोड़ तोड़ मेहनत की।कार्यक्रम में प्रायोजक श्रीमती उमा नवलखा,श्रीमती शशी बैद,श्रीमती मंजू लुणावत,श्रीमती डिम्पल बोथरा,श्रीमती निधि सेठिया थे।सभी महिलाओं को गिफ्ट देकर सम्मान किया गया।हरियाली तीज का कार्यक्रम में एक लॉटरी रखी गई हरियाली तीज की रानी बनी श्रीमती सुमन जी बोथरा उनको मुकुट लगाकर गिफ्ट देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम का समापन अल्पहार से हुआ।कार्यक्रम में लगभग 300 महिलाओं की उपस्थिति थी।सभी महिलाओं ने काफी मस्ती किये।कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती मंजू जी लुणावत ने कुशलता पूवर्क किये।