जोगेश्वर धाम विष्णु नगर में किया पौधारोपण

रामदेव बिश्नोई सजनाणी संवाददाता

पीपाड़ सिटी।पर्यावरण को बचाने व हरियाली के तहत आज युवाओ ने पौधारोपण कर लिया संकल्प पर्यावरण प्रेमी इंनदरजीत गीला ने बताया की गुरु जंभेशवर भगवान के बताए नियम / सिर सांठे रूख रहे तो भी सस्तो जाण,नियम पर चलते हुए आज जोगेश्वर धाम विष्णु नगर व सरकारी विद्यालय में 101 पौधे लगाकर उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर सुखजी डारा सहीराम कांवा स्कूल के प्रधानाध्यापक मदन सिंह जी सहीराम डारा श्याम ढाका मोहन ढाका बंटी गोदारा सुनील जाणी ओमडारा बीरबल डारा हनुमान सारण अनिल जाणी शंकर सारण महीराम गोदारा मनोहर सारण पुनाराम डारा व समस्त विष्णु नगर वासियों का सहयोग रहा

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.