स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर

निर्मल जैन/की लाईन टाइम्स न्यूज़

सेखाला । क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवानिया में आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रीय त्यौहार की तैयारियां धूमधाम से चल रही है। वरिष्ठ अध्यापक शैतानाराम विश्नोई ने बताया कि भारत की आजादी के 73 वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए विद्यालय परिवार व विद्यार्थियों द्वारा पूर्व तैयारियां की जा रही है जिसमें पीटी- परेड, योग, कर्तब, पिरामिड सहित विभिन्न देशभक्ति गीतों, नृत्य व नाटकों मय सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। छात्र – छात्राओं में स्वतन्त्रता दिवस को मनाने को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष भंवर सिंह, समाजसेवी हुकम सिंह, वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, गायड सिंह, मनोहर सिंह, हुकमा राम बिश्नोई, लक्ष्मी, सुगन कंवर, छात्रा प्रतिनिधि तुलछी सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.