Post Views:
279
लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपतKey line timesKeylinetimes.comYoutube.keyline times
स्लग :— सवा लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ मे ढेरफीड :—एंकर :— यूपी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है और आये दिन बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो रही है जिसमे पुलिस बदमाशों पर शिकंजा कस कानून का राज कायम कर रही है जिसके चलते आज बागपत की दौघट थाना पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने सवा लाख रुपयों के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है वही मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भरी कराया गया है जबकि बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया फिलहाल पुलिस ने बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल , 315 बोर पिस्टल दो खोखे बरामद किए है ।दरअसल आपको बता दे कि दोघट थाना पुलिस को मुखबिर से बदमाशो की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस इलाके में बदमाशों की तलाश में जुटी थी और पुलिस को टीकरी असारा मार्ग पार्क मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध लोगों युवको को रोकने का प्रयास किया तो वे पुलिस पर फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल को छोड़कर जंगलो में भागने लगे जिसके बाद पुलिस और बदमाशो के बीच जंगलो में मुठभेड़ हुई और पुलिस की गोली लगने से बागपत जिलके के ही ककड़ीपुर गांव का रहने वाला सवा लाख रुपयों का इनामी बदमाश विकास उर्फ फोनी घायल हो गया था जिसके अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई है जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया ओर पुलिस को बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल एक 315 बार पिस्टल मय 2 खोखे के बरामद हुए है , वही मुठभेड़ के दौरान अनुज नाम का एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है जिसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है फिलहाल पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हैआपको बता दे कि मुठभेड़ में ढेर हुआ बदमाश बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र के ककड़ीपुर गांव का रहने वाला विकास उर्फ फोनी है जो शातिर किस्म का कुख्यात अपराधी है और वह मेरठ ओर बागपत जनपदों में लूट , हत्या की वारदातों को अंजाम देने के मामलों में वांछित चल रहा था जिस पर पुलिस ने सवा लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था ।बाईट :—- शैलेश कुमार पांडेय ( पुलिस अधीक्षक , बागपत )बागपतलवी जैन9012547168