सुरेंद्र सेठीया ,विशेष संवाददाता आल इंडिया
Key line times
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन पर तेरापंथ युवक परिषद सिलीगुड़ी द्वारा तेरापंथ भवन में “वृहद सामायिक कार्यशाला” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलाचरण की प्रस्तुति के साथ हुआ। उक्त कार्यशाला में सिलीगुड़ी श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति में वृहद सामयिक का पालन हुआ। तेयुप अध्यक्ष श्री दीपक जी बोथरा मंत्री श्री अजय जी बरमेचा कार्यक्रम संयोजक श्री अनुप जी बैद सहित काफी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर काफी वक्ताओं ने अपने विचारों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में समस्त संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रहीं।