गाजियाबाद। बकरीद पर आपत्तिजनक बधाई संदेश डालने वाले युवक के खिलाफ कविनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पोस्ट देखकर हिंदू संगठनों ने कविनगर थाने पर हंगामा किया था। बजरंग दल के महानगर गोरक्षा प्रमुख ने उक्त युवक के संबंध में तहरीर दी थी।
बजरंग दल के गोरक्षा प्रमुख मोहित गुर्जर के मुताबिक बकरीद पर शुभकामना देने के लिए शहजाद खान नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। एक वॉट्सएप ग्रप पर पोस्ट देख हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए हंगामा किया। एसएचओ कविनगर अनिल कुमार शाही ने बताया कि अमर भारती गाजियाबाद नाम के वॉट्सएप ग्रुप पर शहजाद खान ने ईद के आपत्तिजनक संदेश डाले थे। लिहाजा उसके खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हंगामा होने के बाद आरोपी ने वॉट्सएप ग्रुप से अपने मैसेज डिलीट कर दिए थे। इतना ही नहीं, उसने वीडियो जारी कर माफी भी मांग ली थी। लेकिन हिंदू संगठनों का हंगामा देख पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।