नई दिल्ली, एजैंसी, भारतीय खाद्य निगम( एफसीआई) के कुछ अधिकारियों और एक नीजी माल वाहक कंपनी की मिलीभगत से असम के सल्चप्रा रेल टर्मिनल से 7 मार्च 2016 से 22 मार्च 2016 के बिच स्कुटरों एंव मोटरसाइकिलों के माध्यम से लगभग 85 लाख रुपये की कीमत के 2.60 लाख किलो से ज्यादा चावल की कथित चोरी किये जाने का अनुमान है। इन लोगों ने अपनी करतूतों को छिपाने के लिए बताया कि ये चावल उन्होंने ट्रकों द्वारा भेजी है। लेकिन इन लोगों द्वारा कथित ट्रको के जो दिये थे जांच करने पर यें न. स्कुटर और मोटरसाइकिल के निकले। सीबीआई ने मामले को अपने हाथ मे लेकर जांच शुरू कर दी है।