साहिबाबाद। रक्षाबंधन पर बहनों के पास और घर जाने के लिए यात्रियों की भीड़ बढ़ने से रोडवेज के दावों की हवा निकल गई। बहनों के साथ लोगों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा। बसों में सीट तो दूर घुसने के लिए भी मारामारी मची रही। लोगों ने जान जोखिम में डालकर बसों की छत पर यात्रा की।
बुधवार को रक्षाबंधन से एक दिन पहले कौशांबी और आनंद विहार अंतर्राज्यीय बस अड्डे का नजारा आम दिनों से बिल्कुल अलग रहा।
सुबह से शाम तक यात्रियों की भीड़ जबरदस्त भीड़ रही। 150 अतिरिक्त बसों का संचालन होने के चलते भी बसों में मारामारी मची हुई थी। बस आते ही फुल हो जाती थी। शाम को तो अचानक भीड़ बढ़ने से बसों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। कई बसों में चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। ऐसे में बसों के परिचालकों को यात्रियों को धक्कामुक्की करने से रोकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारियों को बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, बदायूं, आगरा आदि रूटों पर ऑन डिमांड अतिरिक्त बस भी उतारनी पड़ी। यात्रियों की भीड़ को देखकर परेशान बहनें खाली बसों के इंतजार में खड़ी रहीं। आरएम एके सिंह ने बताया कि इस बार गाजियाबाद रीजन की सभी 735 बसें ऑन रोड की गई हैं। साथ ही 150 अतिरिक्त बसों का संचालन विभाग की तरफ से किया जा रहा है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए तत्काल यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की जा रही है। सभी रूटों पर 15 मिनट से आधे घंटे में बसें मिल रही हैं।