गाज़ियाबाद में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का आपरेशन क्लीन जारी है। मामला ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का है ,जहाँ पुलिस 15 अगस्त ओर रक्षाबंधन के मद्देनजर कनावनी पुलिया पर चेकिंग अभियान चला रही थी । तभी तेज रफ्तार रेसिंग बाइक पर दो संदिग्ध युवकों को आता देख रुकने का इशारा किया गया, पर वह नही रुके ओर पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे, जिसमे पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया ।
पुलिस ने दोनों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश की पहचान शिवराज के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से दिल्ली से लूटी हुई केटीएम बाइक , लूट के दो मोबाइल ,1 तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद किए है।सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि शिवराज पिछले काफी समय से लूट और चोरी के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी आज पुलिस चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही व बदमाश शिवराज घायल हुआ है। बदमाश के ओर आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है। साथ ही बदमाश के फरार साथी की तलाश में टीमें लगा दी है गई है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।