गाज़ियाबाद के कविनगर पुलिस ने एक बार फिर फर्जी लाइसेंस बना कर,हथियार(पिस्टल) रखने वाले गैंग को पकड़ा है। आपको बता दे,अब से कुछ दिन पूर्व भी यूपी के शाहजापुर से फर्जी आर्म्स लाइसेसं बनवाने वाले गिरोह का खुलासा गाज़ियाबाद पुलिस-प्रशासन द्वारा किया गया था।
इस गैंग के कुछ और ग्राहक पुलिस ने पकड़े है। जिन्होंने फर्जी तरीके से आर्म्स का लाइसेंस गलत पते पर लिया ,और उसके बाद हथियार भी खरीद लिया। विजय नगर के रहने वाले ये चारों युवक जिन्होंने 1 लाख से 2 लाख रुपये खर्च करके फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनवाया है।
इनके खिलाफ भी धोखा धड़ी का मामला दर्ज हुआ है,एसपी सिटी श्लोक कुमार की माने तो अभी और लोग ऐसे है ,
जिनके पास इस प्रकार से बने हथियार के लाइसेंस है,जिन्होंने केवल शोकियाना तोर पर फर्जी लाइसेसं ले रखे है । जिनको जल्द पकड़ा ज्यागा,साथ ही अभी भी गैंग का सरगना पुलिस गिरफ्त से बाहर है ।