Post Views:
457
जोधपुर ब्यूरो चीफ अमर यादव
कि-लाइन टाइम्स न्यूज़।
जोधपुर जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के समस्त निजी एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत बच्चों के लिए शुक्रवार एवं शनिवार को 2 दिन का अवकाश घोषित किया था ।जिसका फायदा उठाते हुए डेरिया सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने छुट्टी मार दी,यह बात तब सामने आए जब मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सेखाला एसीबीईओ दलाराम बोस ने 16 अगस्त को 9:00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेरिया का औचक निरीक्षण किया तो निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य सहित पांच शिक्षक विद्यालय से नदारद मिले ।बोस द्वारा विद्यालय के प्रभारी से पूछताछ करने पर ना तो अवकाश स्वीकृत की कोई जानकारी मिली ना तो अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र मिले। विभाग को बिना बताए अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को सेखाला मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा राज कार्य के प्रति लापरवाही एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता बाबत नोटिस भेजकर 3 दिन में जवाब पेश करने को कहा । औचक निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य लोकेश पालीवाल के साथ व्याख्याता विक्रम सिंह,व्याख्याता संतोष चारण जो 13 अगस्त से 16 अगस्त तक अनुपस्थित मिली वरिष्ठ अध्यापक भंवरी राजपुरोहित,अध्यापक खेत सिंह अध्यापक लुंबाराम बिना सूचना के अनुपस्थित मिले, प्रधानाचार्य के नाम नोटिस भेजकर 3 दिन में अनुपस्थित रहने का कारण बताने को कहा।