दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहाना, तीसरे दिन भी जारी है रुक-रुककर बारिश

गाजियाबाद : बीते तीन दिनों से दिल्ली-एनसीआर में रुक- रुककर हो रही बारिश के मौसम सुहावना हो गया है। शनिवार सुबह से ही राजधानी दिल्ली सहित गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में कहीं रिमझिम फुहारें पड़ रही हैं, कहीं तेज बारिश हो रही है गौरतलब है कि इस वजह से 16 अगस्त का तापमान बीते पांच सालों में सबसे कम रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की मानें तो 18 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

इससे तापमान में और गिरावट होगी। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन भर विभिन्न इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। बादल छाए रहने और तेज सतही हवाओं के चलने के कारण मौसम काफी सुहावना बना रहा। और आज भी पूरे दिन भारी बारिश होने का अनुमान है

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.