साहिबाबाद। नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए कौशांबी बस स्टेशन से जल्द ही बस सेवा शुरू होगी। परिवहन निगम के मुताबिक बस सेवा को दैनिक आधार पर रोटेशन के तहत चलाया जाएगा। एक दिन भारत की बस चलेगी अगले दिन नेपाल की बस चलेगी। नेपाल के एक एनजीओ ने रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक से संपर्क कर जानकारी दी कि काठमांडू के लिए कौशांबी से सीधी बस सेवा शुरू करने के लिए नेपाल सरकार ने उन्हें अधिकृत किया है। अधिकारियों के बीच बस सेवा शुरू करने को लेकर बातचीत हुई। जिसमें काठमांडू के लिए बस सेवा को शीघ्र शुरू करने पर सहमति बनी है। काठमांडू से कौशांबी बस स्टेशन की दूरी करीब 1200 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने में करीब 22 घंटे का समय लगेगा। उम्मीद की जा रही है कि रोजाना एक बस काठमांडू के लिए चलाई जाए। एसी बस का संचालन रोडवेज की तरफ से होगा। इसी तरह काठमांडू से रोजाना एक बस गाजियाबाद के लिए रवाना होगी। अभी परिवहन निगम की तरफ से पोखरा और महेंद्रगढ़ के लिए बस चलाई जाती है। क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि नेपाल के एक एनजीओ ने बस सेवा संचालित करने के लिए अनुबंध किया है। शीघ्र ही दोनों पक्षों की तरफ से अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। किराया और चलने का समय तय होना बाकी है।