रिपोर्ट रमेश कुमार लाबा विशनोई
नशा मुक्त समाज की स्थापना हेतु नशे के खिलाफ जिला श्रीगंगानगर में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज
दिनांक 17.08.2019 को दौराने नाकाबन्दी वाहनों को चैक किया जा रहा था जिसमें एक कार स्वीफ्ट आरजे 43 सीए
0985 को चैक किया गया तो कार में सवार लोगों द्वारा सन्तोषजनक जवाब नही देने व तुरन्त ही एक एम्बूलैस आरजे 43
पीए 0326 पर शक होने पर चैक करने पर एम्बुलैस से कुल 210 किलोग्राम डोडा पोस्त डण्ठल प्लास्टिक कट्टों में बरामद
किया गया जिस पर वाहन मय डोडा पोस्त को जब्त किया जाकर मुल्जिम 01. नरसिह पुत्र दामोदर उम्र 27 साल जाति माली
निवासी केशव नगर फलौदी जिला जोधपुर 2. सुनील कुमार पुत्र सुभाष उम्र 25 साल जाति विश्नोई निवासी धमण्डिया पुलिस
थाना सूरतगढ़ सदर जिला श्रीगंगानगर 3. हरीराम पुत्र जोरा राम जाति विश्रोई उम्र 38 साल निवासी ग्राम मंडोर पुलिस थाना
बाप जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर मु.न.157/2019 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया मुल्जिमान
उक्त पोस्त कहा से खरीद कर लाये थे तथा कहा बेचने जा रहे थे इस बाबत अनुसंधान जारी है।