सांचोर। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने शनिवार को परावा निवासी लाडूराम विश्नोई को जिला कार्यकारिणी के जिला सचिव पद पर मनोनीत किया । एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विकास मांजू ने बताया कि जिला कार्यकारिणी की अनुशंषा पर लाडूराम गोदारा को जिला सचिव मनोनीत किया है। इससे पूर्व भी गोदारा छात्रसंघ महासचिव पद पर अमर ज्योति कॉलेज डावल में रह चूके है।कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है।