जोधपुर ब्यूरो चीफ /अमर यादव /की लाइन टाइम्स न्यूज़
जोधपुर जिले के बालेसर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढाँढणियां क्षेत्र के निवासी शौर्य चक्र विजेता अमर शहीद सूबेदार गंगाराम चौधरी का 26वॉ शहीदी दिवस आगामी 22अगस्त को ढाँढणियां बस स्टैंड पर स्थित शहीद स्मारक पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखकर मनाया जायेगा|शहीदी दिवस आयोजन समिति के सदस्य एडवोकेट हुकमाराम डऊकिया व ओमप्रकाश साँई ने बताया कि शौर्य चक्र विजेता अमर शहीद सूबेदार गंगाराम चौधरी के 26वे शहीदी दिवस की तैयारियों को लेकर आज आयोजन समिति की मीटिंग का आयोजन रखा गया जिसमें इस बार के शहीदी दिवस पर शहीद गंगाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम, क्षेत्र के युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर व बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया|कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग, सैन्य सेवा के अधिकारीगण व भारी संख्या में युवा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु उपस्थित रहेंगे|