गाजियाबाद : अनजान व्यक्ति ने डीएम को फोन कर पकड़वाई 115 कुंतल प्रतिबंधित पॉलिथीन

गाजियाबाद। समय शाम साढ़े चार बजे अधिकारी कलक्ट्रेट से निकल कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी सिटी मजिस्ट्रेट को डीएम अजय शंकर पांडेय की तरफ से फोन आया है कि किरानी मंडी में छापा मारना है। पुलिस अधिकारियों को भी बोल दिया गया है कि कम से कम सीओ रैंक के अधिकारी के साथ लेकर छापा मारे। डीएम की यह फोन उस कॉल के बाद आया था जिस पर एक अनजान व्यक्ति ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया था कि किराना मंडी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन व प्लास्टिक का स्टाक है और फिर छापा मारा गया तो वहां पर 115 क्विंटल से अधिक का स्टॉक मिला।
डीएम के आदेश पर छापा मारने गई टीम ने किराना मंडी स्थित केके गुप्ता के गोदाम से 400 बोरे

प्रतिबंधित पॉलिथीन, 50 बोरे प्लास्टिक के दोने, चम्मच, 50 कार्टून गिलास व अन्य प्लास्टिक का सामान बढ़ा पकड़ा गया। सिटी मजिस्ट्रेट यशवर्धन श्रीवास्तव का कहना है कि सूचना के मुताबिक सब कुछ गोदाम में मिला। पकड़े गए सामान का कुल वजन 115 क्विंटल के आसपास है। इस मामले में जुर्माना लगाने के साथ ही केके गुप्ता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है। नगर निगम की टीम आंकलन कर रही है कि जुर्माना कितना होगा। उसके बाद जुर्माना लगा दिया जाएगा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.