मंगलवार दिनांक 20/08/2010 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के घरों में गैस चुला को फ्री में रिपेयरिंग करने के लिए महाराष्ट्र के पुणे से बीपीसीएल एचपीसीएल इंडेन व महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड के कॉन्टेक्टर विष्णु गैस जनरल सर्विस एंड सप्लाई गैस के मैकेनिक द्वारा सहयोग प्रदान किया गया तथा महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुल लगभग 30 गांव में फ्री ऑफ चार्ज गैस रिपेयरिंग किया जाएगा तथा अपनी तरफ से एक तरह का सहयोग प्रदान करेगा इन मैकेनिक में भाग लेने वाले राजस्थान के जिलों से ही है ज्यादातर जोधपुर बीकानेर के बिश्नोई समाज के लोग हैं जो दो-तीन दिन में महाराष्ट्र के कोल्हापुर गांव में रहकर के गैस को ठीक किया जाएगा मांगीलाल पूनिया प्रकाश थालोड धनपत सियाग अशोक खिलेरी आदि थे।